कोरबाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: गेवरा कोल माइंस में हादसा — कोयला चोरी के दौरान गिरी दीवार, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

हादसा कोरबा जिले की एसईसीएल गेवरा कोयला खदान में हुआ, जानकारी मिलते ही मौके पर जुटी भीड़; स्थानीय लोगों ने कोयला चोरी पर लगाम न लगने पर जताई चिंता।

कोरबा जिले स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की गेवरा कोयला खदान में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कोयला चोरी के इरादे से खदान के बाउंड्री क्षेत्र में घुसे तीन युवक दीवार ढहने की चपेट में आ गए। हादसे में विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24), दोनों निवासी हरदी बाजार मुंडापार, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक साहिल धनवार (19) गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में गांववाले घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि खदान क्षेत्र में कोयला चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन उन पर प्रभावी नियंत्रण नहीं लग पाया है।

हरदीबाजार थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि मृतकों के शव निकालने का कार्य जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए खड़गांव क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस को जल्द शवों को बाहर निकालने के निर्देश दिए।

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सनीश चंद्र ने बताया कि मृतक और घायल युवक बिना अनुमति के गेवरा-दीपका माइन बाउंड्री क्षेत्र में कोयला चोरी के उद्देश्य से दाखिल हुए थे। माइन बाउंड्री की दीवारें सामान्यतः 15 से 25 फीट ऊंची होती हैं। संभावना जताई जा रही है कि चोरी के दौरान कोयले की परत खिसक गई और भारी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है, ताकि दुर्घटना के सभी पहलुओं का स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सके।

4o

Related Articles

Back to top button