Blogछत्तीसगढ़बिलासपुर

खाट से बांधकर देवर ने भाभी की हत्या, बेटी से बोला – “बड़ी मां ने मेरे साथ किया गलत”

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देवर ने भाभी की हत्या, खाट से बंधी मिली लाश, आरोपी फरार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सीपत क्षेत्र के ग्राम खैरा में 38 वर्षीय महिला की उसके ही देवर ने बेरहमी से हत्या कर दी। कत्ल के बाद आरोपी ने अपनी बेटी को फोन कर कहा, “तुम्हारी बड़ी मां ने गलत किया, इसलिए उसे मार दिया। अब मैं खुदकुशी कर लूंगा।”

हत्या के बाद खाट से बंधी मिली लाश

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के मुताबिक, मृतका राजकुमारी बर्मन की शादी तेलसरा निवासी रामलाल बर्मन से हुई थी। करीब आठ साल पहले वह अपने पति और बच्चों के साथ मायके में आकर बस गई थी। कुछ समय बाद उसने अपने पिता के गांव में ही मकान भी बनवा लिया। एक साल पहले उसके पति रामलाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके बाद वह बच्चों के साथ वहीं रह रही थी।

देवर ने बेटी को किया आखिरी कॉल

शुक्रवार को मृतका का देवर सूरज बृजवासी उसके घर आया था। दोपहर में बच्चे स्कूल चले गए, और घर पर केवल सूरज और उसकी भाभी मौजूद थे। जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने अपनी मां को खाट से बंधा पाया, गले में गमछा कसा हुआ था। बच्चों ने तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि हत्या के बाद सूरज ने अपनी बेटी को फोन कर बताया कि उसने अपनी भाभी की हत्या कर दी और अब आत्महत्या करने जा रहा है। उसने अपनी बेटी से कहा, “मेरी तलाश मत करना।”

दोस्त को भी किया था आखिरी कॉल

हत्या के बाद सूरज ने अपने एक दोस्त को भी फोन किया। उसने कहा कि यह उसकी आखिरी कॉल है, इसके बाद वह किसी से बात नहीं करेगा। जब दोस्त ने इस बारे में और पूछताछ की, तो सूरज ने कॉल काट दिया और उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी के कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और उसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button