अमिताभ बच्चन के नाती ने अक्षय कुमार की भांजी संग इवेंट में जीता दिल, संस्कार देख फैंस हुए कायल
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा का इवेंट में दिखा शालीन अंदाज़, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया संग दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग, वीडियो हो रहा वायरल

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोमवार रात अगस्त्य को मुंबई में मैडॉक फिल्म्स की 20वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पार्टी में देखा गया, लेकिन इस बार वह सुहाना नहीं, बल्कि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया के साथ नजर आए।
इवेंट में दोनों ने साथ में एंट्री की और रेड कार्पेट पर फोटोग्राफर्स के लिए पोज़ भी दिए। खास बात यह रही कि अगस्त्य ने बेहद शालीनता दिखाते हुए पहले सिमर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और फिर उन्हें अकेले पोज़ करने का मौका दिया, जिससे लोग उनके अच्छे व्यवहार की तारीफ करने लगे।
View this post on Instagram
अगस्त्य ने इस मौके पर डार्क ब्लू आउटफिट में डैपर लुक में सबका ध्यान खींचा, वहीं सिमर ब्लैक एनिमेटेड ड्रैगन थीम वाली ग्लैमरस ड्रेस में नजर आईं। बता दें कि सिमर, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं और जल्द ही श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। दोनों की साथ में मौजूदगी इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा भी मानी जा रही है।
हालांकि, पार्टी में सुहाना की गैरमौजूदगी ने फैंस को थोड़ा हैरान किया, क्योंकि हाल के महीनों में सुहाना और अगस्त्य को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। ‘द आर्चीज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इन दोनों स्टार किड्स को डिनर डेट्स, फैमिली गेदरिंग्स और पब्लिक इवेंट्स में एक साथ देखा गया है, जिससे इनकी रिलेशनशिप की चर्चाएं लगातार तेज होती रही हैं।