मनोरंजन

‘ब्राह्मणों पर बयान देकर फंसे अनुराग कश्यप, माफी मांगते हुए बोले- परिवार और बेटी को लेकर हूं चिंतित’

'फुले' फिल्म विवाद में ब्राह्मणों को लेकर दिए बयान पर घिरे अनुराग कश्यप, अब माफी मांगते हुए दी सफाई

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म ‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया है। यह फिल्म समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। ट्रेलर सामने आने के बाद ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति जताई है और आरोप लगाया कि इसमें जातिवाद फैलाने की कोशिश की गई है। इसी विरोध के चलते फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।

इस पूरे विवाद के बीच डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड (CBFC) को लेकर नाराजगी जताते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ब्राह्मण समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। बात तब और बिगड़ गई जब उन्होंने यूज़र्स के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ब्राह्मणों पर पेशाब करने’ जैसी विवादित बात कह दी। इसके बाद अनुराग कश्यप की जमकर आलोचना हुई।

बढ़ते विवाद के बीच अब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट साझा करते हुए सफाई दी है और माफी भी मांगी है। उन्होंने लिखा, “यह माफी मेरे पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए है जिसे संदर्भ से बाहर निकालकर नफरत फैलाई जा रही है। कोई भी बात इतनी बड़ी नहीं होती कि मेरी बेटी, परिवार या सहयोगियों को बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जाएं।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं जो कह चुका हूं, वह वापस नहीं ले सकता और न ही लूंगा, लेकिन अगर मुझसे माफी चाहिए तो मैं माफी मांगता हूं। ब्राह्मण लोग, महिलाओं को बख्श दो, इतना तो शास्त्रों में भी लिखा है, सिर्फ मनुवाद में नहीं। आप कौन से ब्राह्मण हो, पहले ये तय कर लो। बाकी मेरी तरफ से माफी।”

दरअसल, यह पूरा मामला फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर से शुरू हुआ, जो ज्योतिबा फुले की जिंदगी और उनके सामाजिक योगदान को दिखाती है। महाराष्ट्र के ब्राह्मण संगठनों ने फिल्म पर आरोप लगाए कि इसमें ब्राह्मण समुदाय को नकारात्मक रूप में दर्शाया गया है। विरोध के चलते फिल्म की रिलीज टाल दी गई, जिस पर अनुराग कश्यप ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी और विवाद बढ़ता चला गया।

Related Articles

Back to top button