
रायपुर: भारतमाला परियोजना से जुड़े 48 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी जमीन दलाल हरमीत सिंह खनूजा को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने शुक्रवार को पूछताछ पूरी करने के बाद उन्हें विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को ईओडब्ल्यू ने घोटाले की जांच के तहत प्रदेशभर में 20 स्थानों पर छापेमारी की थी। छापों के अगले दिन, 26 अप्रैल को हरमीत सिंह खनूजा, केदार तिवारी, उसकी पत्नी उमा तिवारी और विजय जैन को गिरफ्तार किया गया और 1 मई तक रिमांड पर लिया गया। हालांकि, हरमीत सिंह को छोड़कर अन्य तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज दिया गया था। अब पूछताछ के बाद हरमीत सिंह को 14 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ईओडब्ल्यू के अनुसार, मामले की जांच जारी है और घोटाले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस दौरान और बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे नए खुलासे हो सकते हैं।