छत्तीसगढ़रायपुर

CG News: एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा, बिजली विभाग के इंजीनियर और पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को रायपुर और कोरबा में दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। दोनों गिरफ्तारियां शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट पर की गई ट्रैप कार्रवाई के तहत हुईं।

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को रिश्वतखोरी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए रायपुर और कोरबा जिलों में दो सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें एसीबी की टीमों ने ट्रैप ऑपरेशन के तहत दोनों आरोपियों को पकड़ा।

रायपुर का मामला:
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के चंगोराभाठा जोन में पदस्थ सहायक अभियंता प्रवीण साहू को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता शिवाजी राव, निवासी चरोदा (भिलाई), ने बताया कि वह एसी सर्विस का व्यवसाय शुरू करना चाहता था और इसके लिए 12 किलोवाट थ्री-फेस बिजली कनेक्शन की जरूरत थी। अभियंता ने कनेक्शन दिलाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी रायपुर की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

कोरबा का मामला:
पाली तहसील में पदस्थ पटवारी सुल्तान सिंह बंजारा को एसीबी बिलासपुर की टीम ने 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता समर सिंह, निवासी दुल्लापुर, ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से सवा तीन एकड़ भूमि पर काबिज है और उस जमीन को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए पटवारी ने 25,000 रुपये की मांग की थी। एसीबी की टीम ने प्रथम किश्त के रूप में दी जा रही राशि के साथ पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button