छत्तीसगढ़रायपुर

CG News: महादेव सट्टा कांड में बड़ी कार्रवाई, ईडी ने 573 करोड़ की संपत्ति जब्त की

रायपुर। ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय ने 16 अप्रैल 2025 को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर समेत कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

ईडी के रायपुर जोनल कार्यालय ने महादेव सट्टेबाजी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और ओडिशा के संबलपुर में छापेमारी की। यह कार्रवाई 16 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई थी। छापों के दौरान ईडी को 3.29 करोड़ रुपये की नकदी के साथ-साथ कुल 573 करोड़ रुपये की संपत्तियां, प्रतिभूतियां, बॉन्ड और अन्य मूल्यवान वस्तुएं मिलीं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं, जो जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button