CISF College: एक बार यहां मिली एंट्री, तो CISF में ऑफिसर बनना तय! ऐसे करें एडमिशन
**CISF College:** अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएशन के बाद युवा ऐसे कॉलेज या अकादमी की तलाश करते हैं, जहां से करियर सुरक्षित हो सके। हम आपको ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां एक बार एडमिशन मिलते ही CISF में अधिकारी बनने का रास्ता खुल जाता है।

CISF College: ग्रेजुएशन के बाद अक्सर छात्र ऐसे कॉलेज की तलाश करते हैं, जहां एडमिशन मिलते ही करियर सुरक्षित हो जाए। खासकर वे छात्र, जो ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एक स्थिर और प्रतिष्ठित नौकरी पाना चाहते हैं। अगर आप भी ऐसे ही अवसर की तलाश में हैं, तो हम आपको एक ऐसे कॉलेज के बारे में बता रहे हैं, जहां दाखिला मिलते ही CISF में अधिकारी बनने का रास्ता साफ हो जाता है। इस प्रतिष्ठित संस्थान का नाम नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) है।
नेशनल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी एकेडमी (NISA) क्या है?
NISA, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है, जो इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह एकेडमी CISF अधिकारियों को बेसिक ट्रेनिंग देने के साथ-साथ ग्रुप-ए अधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के अधिकारियों और विदेशी पुलिस अधिकारियों के लिए विशेष पाठ्यक्रम भी संचालित करती है। इस एकेडमी का मुख्य उद्देश्य शारीरिक और मानसिक दक्षता को उच्च स्तर तक विकसित करना है। साथ ही, अनुशासन, समर्पण, ईमानदारी और साहस जैसे मूल्यों को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां प्रशिक्षुओं को इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी, विमानन सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए गहन प्रशिक्षण दिया जाता है।
NISA में एडमिशन कैसे लें?
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के NISA कॉलेज में प्रवेश संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के माध्यम से गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार वार्षिक प्रक्रिया के तहत होता है। UPSC हर साल केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा का आयोजन करता है, जिसके माध्यम से उम्मीदवार इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पा सकते हैं। इसके अलावा, UPSC CISF AC (EXE) LDCE यानी लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा भी आयोजित करता है, जो CISF में कार्यरत योग्य अधिकारियों को प्रमोशन का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है।