छत्तीसगढ़रायपुर

भीषण सड़क हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान: मृतकों के परिजनों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता

खरोरा सड़क हादसे में 13 की मौत, मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान और घायलों के इलाज के दिए निर्देश

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब ग्राम चटौद के लोग स्वराज माजदा वाहन (क्रमांक CG 04 MQ 1259) में सवार होकर एक छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे थे। लौटते समय रायपुर-बलौदबाजार रोड पर सारागांव के पास उनकी गाड़ी पहले एक ट्रेलर और फिर एक डंपर से टकरा गई, जिससे यह भीषण दुर्घटना हो गई। घायलों को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु और 14 लोगों के घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Related Articles

Back to top button