‘तेरे इश्क में’ से पहले धनुष की ‘Kuberaa’ थिएटर्स में मचाएगी धमाल, पोस्टर के साथ रिलीज डेट का एलान
साउथ और हिंदी फिल्मों में धमाल मचाने वाले एक्टर धनुष ने ‘तेरे इश्क में’ से पहले अपनी नई फिल्म ‘कुबेरा’ की रिलीज डेट और पोस्टर से फैंस को चौंका दिया है।

साउथ के सुपरस्टार्स धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म कुबेरा के जरिए पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। फिल्म की शुरुआत से ही जबरदस्त चर्चा है और हाल ही में जारी किया गया इसका फर्स्ट लुक दर्शकों के बीच उत्साह को और भी बढ़ा चुका है। अब मेकर्स ने फिल्म के पहले सिंगल की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की बेताबी और भी बढ़ गई है।
पहला सिंगल होगा 20 अप्रैल को रिलीज
निर्माताओं ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें धनुष एक एनर्जेटिक डांस पोज़ में नजर आ रहे हैं और उनके चारों ओर लोग जोश में हूटिंग कर रहे हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “टीम शेखर कम्मुला की कुबेरा की ओर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।” साथ ही यह भी कंफर्म किया गया कि फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।
एक बेघर से माफिया डॉन बनने की कहानी
कुबेरा की कहानी एक बेघर शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धारावी की मलिन बस्तियों में जीवन शुरू करता है और समय के साथ एक शक्तिशाली माफिया डॉन बन जाता है। फिल्म महत्वाकांक्षा, सत्ता और समाज की अंधेरी हकीकतों को दर्शाने का प्रयास करती है। नागार्जुन इस फिल्म में एक जटिल और गहराई से भरे किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण है।
फिल्म को तमिल और तेलुगु में शूट किया गया है और इसे हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। इसका मकसद एक ऐसा सामाजिक ड्रामा पेश करना है, जो भाषाओं की सीमाओं को पार करे।
View this post on Instagram
‘तेरे इश्क में’ की शूटिंग में व्यस्त हैं धनुष
इसी दौरान धनुष अपनी अपकमिंग हिंदी फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में चल रही है, जहां छात्रों ने अभिनेता की झलकें कैमरे में कैद कीं। ‘रांझणा’ के बाद फैंस एक बार फिर उन्हें हिंदी रोमांस में देखने को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म में ए.आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के बोल शामिल होंगे। धनुष और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में ग्लोबली रिलीज होगी।