
रायपुर (Pahalgam Terror Attack): कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया अग्रवाल को अंतिम विदाई देने के लिए रायपुर शहर के लोग भारी संख्या में जुटे। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया जाएगा।
दिनेश का पार्थिव शरीर बुधवार रात करीब 9:30 बजे उनके निवास स्थान पर लाया गया। शव देखते ही परिवारजन फूट-फूटकर रो पड़े। यह दृश्य देखकर मोहल्ले के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, जबकि पत्नी नेहा गश खाकर बेहोश हो गईं। रिश्तेदारों ने उन्हें किसी तरह संभाला।
सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़
अंतिम दर्शन के लिए दिनेश का पार्थिव शरीर बॉक्स में रखा गया था। निवास स्थान के बाहर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी। इससे पहले एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक राजेश मूणत और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
एयरपोर्ट पर भी दिनेश की पत्नी बेहोश हो गई थीं, जिन्हें अचेत अवस्था में वाहन से घर लाया गया। घर पहुंचते ही माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया और हर आंख नम हो गई। समता कॉलोनी स्थित उनके घर में देर रात तक लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचते रहे।
धर्म पूछकर मारी गई गोली
दिनेश के भाई मनीष मिरानिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि आतंकवादियों ने दिनेश से पहले उनका धर्म पूछा और जैसे ही उन्होंने ‘हिंदू’ कहा, उन्हें गोली मार दी गई।