
रायपुर। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज के प्रति कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रायपुर के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला समाज में विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज किया गया है।
एफआईआर सोमवार रात को रायपुर के सिटी कोतवाली थाने में पंजीबद्ध की गई। शिकायत रायपुर निवासी पंडित नीलकंठ त्रिपाठी द्वारा दर्ज कराई गई, जो राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ (भारत) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अनुराग कश्यप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ जातिसूचक और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो समाज की भावना को आहत करने वाली और सामाजिक सौहार्द्र को खतरे में डालने वाली है।
पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 196 (धर्म, जाति या जन्म स्थान के आधार पर समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना) और धारा 302 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए शब्दों का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है।