छत्तीसगढ़राजनाँदगाँव

नक्सली हमले में शहीद पिता की बेटी से नौकरी का झांसा देकर 5 लाख रुपये की ठगी

राजनांदगांव में शहीद की बेटी विद्या वर्मा से पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का झांसा देकर 5 लाख रुपये से अधिक की ठगी

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक शहीद की बेटी को पुलिस में सब इंस्पेक्टर की नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार होना पड़ा। मामला मदनवाड़ा कोरकोट्टी का है, जहां साल 2009 में नक्सली हमले में जवान प्रकाश वर्मा शहीद हो गए थे। उनके पिता के निधन के बाद उनकी बेटी विद्या वर्मा भी देश सेवा करने का सपना लेकर सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी कर रही थी।

तैयारी के दौरान विद्या लक्ष्मी प्रसाद ध्रुव से मिली, जिसने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। उसने विद्या से 5 लाख से ज्यादा रुपये लिए, लेकिन नौकरी नहीं मिली। जब विद्या ने पैसे वापस मांगे तो पैसे नहीं लौटाए गए और तब विद्या को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है। इसके बाद विद्या ने तुरंत सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button