छत्तीसगढ़रायपुर

गर्लफ्रेंड ने स्टेयरिंग खींची, बेकाबू कार ने तीन महिलाओं को मारी टक्कर, एक की मौत

झगड़े के दौरान कार में बैठी गर्लफ्रेंड सुरुचि ने अचानक स्टेयरिंग खींच ली, जिससे हादसा हो गया। टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बीए की छात्रा रिया के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि ललिता को पैर और शरीर पर चोटें लगीं। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

रायपुर। चलती कार में गर्लफ्रेंड के साथ हुए झगड़े ने एक महिला की जान ले ली। शुक्रवार सुबह तेलीबांधा गौरव पथ के पास मार्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। घटना उस वक्त हुई जब कार में बैठे युवक और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच विवाद हुआ और गर्लफ्रेंड सुरुचि पांडेय ने अचानक स्टेयरिंग खींच ली, जिससे कार अनियंत्रित हो गई।

इस हादसे में 30 वर्षीय प्रिया साहू करीब 20 फीट दूर जा गिरी और सिर में गंभीर चोट व अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो महिलाएं, रिया बंजारे और ललिता साहू को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और कुछ घंटों के भीतर 22 वर्षीय चालक अमित सिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसकी गर्लफ्रेंड सुरुचि अभी फरार है। पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।

तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रिया साहू और अन्य दो महिलाएं सुबह 5 बजे वॉक के लिए निकली थीं। रिंग रोड होते हुए वे गौरव पथ स्थित रॉयल एनफील्ड बुलेट शोरूम के पास सुबह 5:30 बजे पहुंचीं, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही मारुति स्विफ्ट ने उन्हें टक्कर मार दी।

मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे घूमने
पुलिस जांच में सामने आया है कि आजाद चौक निवासी अमित, गुरुवार रात बेमेतरा जिले के साजा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद तड़के रायपुर लौटा था। उसके साथ गर्लफ्रेंड सुरुचि पांडेय भी थी। एक्सप्रेसवे से लौटते समय दोनों तेलीबांधा ब्रिज के पास से घूमते हुए मरीन ड्राइव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। अमित ने पुलिस को बताया कि उसने महिलाओं को देखकर हैंडब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि अमित नशे की हालत में था और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है।

सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस की सलाह
एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा ने सड़क पर पैदल चलने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित चलने के लिए हमेशा फुटपाथ या सड़क के बाएं किनारे का उपयोग करें। यदि फुटपाथ उपलब्ध नहीं है तो सड़क के दाहिने किनारे चलें ताकि सामने से आने वाले वाहनों को देखा जा सके।
सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें और चारों ओर देखकर ही आगे बढ़ें। रात में हल्के रंग के कपड़े पहनें और रिफ्लेक्टिव पट्टियों का उपयोग करें ताकि वाहन चालक आपको स्पष्ट रूप से देख सकें। साथ ही, अन्य पैदल यात्रियों से उचित दूरी बनाए रखें।

क्या आप चाहेंगे कि इस रिपोर्ट का एक संक्षिप्त न्यूज़ बुलेटिन वर्जन भी तैयार किया जाए?

Related Articles

Back to top button