मनोरंजन

क्या Radhika Madan ने करवाई है कॉस्मेटिक सर्जरी? वायरल वीडियो पर एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया ने बटोरी सुर्खियां

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में राधिका मदान के लुक्स को लेकर कॉस्मेटिक सर्जरी के दावे किए गए, जिस पर अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और अपना रिएक्शन दिया है।

ग्लैमर की दुनिया में प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कई सेलेब्स खुलकर इनका सहारा लेते हैं, जबकि कुछ सितारे इनसे जुड़ी अफवाहों को सिरे से खारिज कर देते हैं। हाल ही में राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनके बदले हुए लुक को देखकर लोग यह मान बैठे कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। वीडियो में ब्लैक आउटफिट में राधिका काफी अलग नजर आ रही थीं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी तुलना मौनी रॉय से करते हुए लिखा, “राधिका अब पहचानी नहीं जा रहीं, लगता है उन्होंने भी कई कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स करवा लिए हैं।”

इस वायरल वीडियो पर अब राधिका मदान ने खुद रिएक्ट किया है। उन्होंने वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि यह असली नहीं बल्कि AI से जनरेट किया गया है। राधिका ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “बस इतने ही आईब्रोज ऊपर किए हैं AI का इस्तेमाल करके? और कर लो यार, ये तो फिर भी नेचुरल लग रहे हैं।” उनके इस रिएक्शन ने फैंस का ध्यान खींचा और लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करने लगे।

प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी अफवाहों पर राधिका पहले भी एक इंटरव्यू में बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “मैं किसी को जज नहीं करती जो कॉस्मेटिक वर्क कराता है क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। मुझे कभी इसकी ज़रूरत महसूस नहीं हुई। लोगों ने मुझसे कहा कि मेरा जबड़ा थोड़ा टेढ़ा है, लेकिन क्या वो मुझसे उम्मीद करते थे कि मैं तराजू लेकर बैठ जाऊं? मैं अपने दिमाग में करीना कपूर थी, शायद लोग उसे देख नहीं पाए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Slutty Gayatri (@sluttygayatri)


वर्क फ्रंट की बात करें तो राधिका को आखिरी बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म सरफिरा में देखा गया था, जहां उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इसके अलावा वह जिगरा में एक कैमियो रोल में नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म सूबेदार है, जो एक एक्शन थ्रिलर है और इसमें वह अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button