छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश का कहर: तीन की मौत, बिलासपुर में गिरे 250 से ज्यादा पेड़
Chhattisgarh Weather Update: शनिवार को तेज अंधड़ और बारिश से छत्तीसगढ़ में जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिलासपुर और रायपुर संभाग में कई पेड़ गिरे और आकाशीय बिजली से तीन की मौत। बिलासपुर रेलवे क्षेत्र में 250 से ज्यादा पेड़ गिर गए। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी की।

रायपुर, बिलासपुर (Rain in Chhattisgarh)। शनिवार को बिलासपुर और रायपुर संभाग में आए तेज अंधड़ और बारिश ने दो घंटे तक जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। बिलासपुर के रतनपुर और सरगुजा के सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई, वहीं जशपुर में कार पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई।
राज्य के कई क्षेत्रों में शनिवार की दोपहर तीन बजे तेज अंधड़ और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र में करीब 250 पेड़ गिर गए। रतनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा दसवीं का छात्र योगेश यादव और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान योगेश की मौत हो गई।
जशपुर में, पड़ोसी राज्य झारखंड के रामगढ़ टोपा निवासी कार चालक प्रदीप करमाली रिश्तेदारों के साथ कार से लौट रहे थे, तभी अंबिकापुर-जशपुर मार्ग पर चलते समय एक पेड़ कार पर गिर गया, जिससे प्रदीप की मौत हो गई। सीतापुर में शिक्षक हरीश कुमार एक्का की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं दुर्ग संभाग के कई जिलों से ओलावृष्टि की खबरें भी मिलीं।
तेज रफ्तार में चली हवा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, और प्रदेश के कुछ हिस्सों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चल सकता है। विभाग ने बताया कि राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक मौसम प्रणाली सक्रिय है, जो समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है, जिसके कारण यह खराब मौसम बन रहा है।
कई राज्यों में आंधी, ओलावृष्टि की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, बिहार और बंगाल जैसे राज्यों में आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।