
रायपुर: नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू और आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम के जल कार्य विभाग मुख्यालय सहित सभी 10 जोनों के संबंधित जल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्थापित सभी सींटेक्स टंकियों और उनके आसपास के क्षेत्रों की सफाई का कार्य तुरंत कराएं।
साथ ही सभी सींटेक्स टंकियों से जल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए रावणभाठा फिल्टर प्लांट की प्रयोगशाला में भेजने के निर्देश संबंधित सहायक और उप अभियंताओं को दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, सभी हैंडपंपों और पावर पंपों का डिइन्फेक्शन कार्य सोडियम हाइपोक्लोराइट या ब्लीचिंग पाउडर से तुरंत किए जाने के आदेश भी जारी किए गए हैं। महापौर, जल कार्य विभाग अध्यक्ष और आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया है कि जो सींटेक्स टंकियां टूटी हुई हैं उन्हें तुरंत बदला जाए और जिन टंकियों में ढक्कन नहीं हैं, उनमें तत्काल ढक्कन लगाए जाएं।