
रायपुर । हर घर तिरंगा अभियान 2025 और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर भाजपा जिला रायपुर के जवाहर नगर मंडल की अहम बैठक 8 अगस्त शुक्रवार को शाम 4 बजे दुलार धर्मशाला, बढ़ई पारा, रायपुर में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप जंघेल करेंगे।
जवाहर नगर मंडल के मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया कि इस बैठक में मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रचार-प्रसार और सोशल मीडिया प्रभारी, कार्यकारिणी सदस्य और अन्य नागरिक शामिल होंगे। बैठक में वार्डों और सरकारी भवनों की सजावट, सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्थलों के सौंदर्यीकरण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।
तीन चरणों में होंगे कार्यक्रम:
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार “हर घर तिरंगा अभियान 2025” 2 अगस्त से 15 अगस्त तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा—
प्रथम चरण (2 से 8 अगस्त): स्कूलों की दीवारों पर तिरंगा आधारित कला, प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम
द्वितीय चरण (9 से 12 अगस्त): मोहल्लों और वार्डों में प्रभात फेरी, जन जागरूकता
तृतीय चरण (13 से 15 अगस्त): शहीद स्मारकों पर झंडारोहण, तिरंगा वितरण
कार्यक्रम के सुचारू आयोजन हेतु प्रत्येक वार्ड में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे और सभी स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने के लिए सुझाव लिए जाएंगे।