बारिश के कीड़ों को भगाने के लिए बस छिड़क दें घर पर बना यह स्प्रे, उड़ने और रेंगने वाले Rainy Insects की हो जाएगी छुट्टी

बरसात का मौसम नमी और उमस वाला होता है. इस मौसम में घर में अलग-अलग तरह के कीड़े मंडराना शुरू हो जाते हैं. इनमें से कुछ कीड़े रेंगने वाले होते तो कुछ उड़ने वाले. ये कीड़े घर के अलग-अलग ठिकानों में छिपना शुरू हो जाते हैं और बारिश के अगले 2-3 दिन तक भी घर में ही रहते हैं. ऐसे में इन कीड़ों से समय रहते छुटकारा पाना जरूरी होता है. यहां जानिए किस तरह इन कीड़ों को भगाया जा सकता है. यहां ऐसा होममेड स्प्रे बनाने का तरीका दिया जा रहा है जिसे कीड़ों पर छिड़का जाए तो वे भाग जाते हैं. घर में मंडराने वाली चीटियों, मक्खियों और कॉकरोच को दूर करने में भी इस स्प्रे का अच्छा असर नजर आता है.
बरासाती कीड़े भगाने के लिए होममेड स्प्रे
बरसात के कीड़े भगाने के लिए इस आसान से स्प्रे को घर पर बनाया जा सकता है. इस स्प्रे को बनाने के लिए एक बर्तन में पानी गर्म करें. इस पानी में लौंग डालें. जब पानी का रंग बदल जाए तो इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) डालकर मिला लें. अब इस मिश्रण को ठंडा करें और किसी स्प्रे बोतल में डाल लें. अब आपको इसमें कुछ तेज पत्ता तोड़कर डालने हैं. बस तैयार है आपका स्प्रे. इस स्प्रे को कीड़ों पर छिड़कने से कीड़े भागने लगते हैं. बहुत से कीड़े मर भी जाते हैं.
ये नुस्खे भी आएंगे काम
- कीड़ों को भगाने के लिए सफेद सिरका का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. सिरके की गंध से कीड़े भाग जाते हैं. विनेगर को स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें या फिर विनेगर वाले पानी से पोछा लगाएं. ऐसा करने पर फर्श पर से कीड़े भाग जाते हैं.
- नमक (Salt) भी अच्छा घरेलू नुस्खा साबित होता है. कीड़ों को मारने के लिए उनपर नमक या फिर नमक वाला पानी छिड़का जा सकता है. इससे कीड़े मरने लगते हैं.
- कीड़े-मकौड़ों के लिए नींबू का रस भी घातक साबित होता है. ऐसे में नींबू के रस को कीड़ों पर सादा ही छिड़क दें या फिर पानी में नींबू का रस डालकर कीड़ों पर डालें.
- लहसुन भी कीड़ों को भगाने वाला साबित होता है. इसके लिए लहसुन को कूटें और पानी में डालकर अच्छे से हिला लें. इस एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल मिश्रण से कीड़े भाग जाते हैं. मक्खी-मच्छरों पर भी यह नुस्खा कमाल का साबित होता है.