Khatron Ke Khiladi 15: मिली दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट! ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिखाएगी दम
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार, दूसरी कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर बड़ा खुलासा!

टीवी दर्शकों के लिए बिग बॉस खत्म होते ही खतरों के खिलाड़ी का इंतजार शुरू हो जाता है। अब यह शो जल्द ही कलर्स पर नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। इस सीजन में टीवी स्टार्स से लेकर रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स तक के नाम चर्चा में हैं। अब शो के दूसरे कंफर्म कंटेस्टेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Khatron Ke Khiladi 15 में इस बार बिग बॉस की कई एक्स-कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की चर्चा है। खासतौर पर बिग बॉस 18 की एक पॉपुलर कंटेस्टेंट की एंट्री को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। अब इस संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है।
ईशा सिंह की एंट्री हुई कंफर्म?
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ईशा सिंह (इश्क का रंग सफेद, इश्क सुभान अल्लाह, सिर्फ तुम) का नाम इस शो से जोड़ा जा रहा है। बिग बॉस 18 में नजर आ चुकीं ईशा को लेकर खबरें थीं कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। अब उनकी एंट्री से जुड़ा एक बड़ा संकेत मिला है।
हाल ही में ईशा सिंह खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने पहुंचीं, जहां उनके साथ बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट और नेता तजिंदर बग्गा भी मौजूद थे। वहां से वायरल हुए एक वीडियो में ईशा के भाई ने उनसे खतरों के खिलाड़ी 15 में शामिल होने को लेकर सवाल किया। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर कोई जवाब देने के बजाय बग्गा से बात शुरू कर दी और सवाल को टाल दिया।
View this post on Instagram