धर्म आस्था

पुरी में भगवान जगन्नाथ का स्नान पूर्णिमा उत्सव शुरू

. पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में आज स्नान पूर्णिमा के अवसर पर विशेष अनुष्ठानों के लिए दोपहर 2 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए गए हैं. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर में ‘सेनापटा लागी नीति’ नामक विशेष अनुष्ठान के कारण भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. इस अनुष्ठान के तहत भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियों की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं, जो भव्य स्नान यात्रा से पहले होती हैं. इस पवित्र परंपरा के चलते, सेवकों को अनुष्ठानों की विस्तृत तैयारियों के लिए समय देने हेतु दोपहर 2 बजे तक श्री मंदिर में सार्वजनिक दर्शन बंद रहें।

बुधवार को धड़ी पहांडी अनुष्ठान शुरू होगा, जिसमें चतुर्धा मूर्तियों को स्नान मंडप तक ले जाया जाएगा. वहां मंगल आरती, मैलम, और सूर्य पूजा जैसे अनुष्ठान किए जाएंगे. स्नान के बाद भगवान जगन्नाथ दुर्लभ हाति बेश (हाथी वेश) में दर्शन देंगे और फिर अनासर (स्वास्थ्य लाभ) अवधि में प्रवेश करेंगे. अनासर अवधि के दौरान भक्त ब्रह्मगिरी के अलरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं, जहां वे रथ यात्रा शुरू होने तक आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. मंदिर प्रशासन ने भक्तों से इस पवित्र अवधि के दौरान दर्शन प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की है.

पुरी में सुचारु और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन ने सुरक्षा बलों को तैनात किया है, ताकि भक्त इस महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अवसर को शांति से देख सकें.

Related Articles

Back to top button