मुख्य समाचारछत्तीसगढ़

विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत

कोंडागांव । केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले में शामिल एक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। भीषण हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि विधायक नीलकंठ टेकाम सोमवार को रायपुर गए हुए थे। इसी दौरान उनका फ्लो वाहन चालक भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर रवाना हुआ था। इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी। इस हादसे में ड्राइवर भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गाड़ी की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका।

राहत-बचाव टीम मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचा। चालक के शव को गाड़ी से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

विधायक ने जताया शोक, सहायता का भरोसा
विधायक नीलकंठ टेकाम ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया और दिवंगत चालक के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने पुलिस को मामले की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button