राष्ट्रीयमुख्य समाचार
हाई स्कूल में इंतजार कर रहे थे नागराज: दरवाजा खुलते ही चौंक उठे बच्चे, शख्स ने सांप से कहा- जाओ तुम्हें कोई नहीं मारेगा

मध्य प्रदेश में बारिश के साथ ही जहरीले जानवरों के निकलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में दतिया के एक स्कूल में सांप दिखने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद वहां मौजूद शख्स ने उसे भगाते हुए यह कहते दिखे- ‘जाओ तुम्हें कोई नहीं मारेगा।’ शासकीय हाई स्कूल गंधारी का यह पूरा मामला बताया जा रहा है। आम दिनों की तरह आज भी 10 बजे स्कूल खुला। जैसे ही बच्चे क्लास में पहुंचे तो उन्होंने वहां एक जहरीला सांप दिखाई दिया। जिसके बाद वे काफी घबरा गए और चीखने लगे।
इस घटना के बाद स्कूल में मची अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्राचार्य ने सभी बच्चों को क्लास से बाहर किया और सुरक्षित सांप को पकड़वाकर जंगल मे छोड़ा। बता दें कि बारिश और उमस के कारण जहरीले सांप बिलों से निकल रहे हैं।