भिलाईछत्तीसगढ़

आपत्तिजनक वीडियो वायरल: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर ने की आत्महत्या, पुलिस युवती से कर रही पूछताछ

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद भिलाई के आयुर्वेदिक डॉक्टर बीके राठौर ने की आत्महत्या, शिकायत न मिलने के बावजूद पुलिस कर रही जांच

भिलाई (आपत्तिजनक वीडियो मामला):
छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित छावनी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन में आयुर्वेदिक डॉक्टर बीके राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर उनका एक कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थे। डॉक्टर राठौर कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के ग्राम पुरी में पदस्थ थे और दो दिन पहले ही भिलाई लौटे थे। बीती रात उन्होंने घर की खिड़की में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवती ने डॉक्टर की कथित करतूतों का खुलासा किया है। हालांकि चारामा पुलिस के अनुसार, अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है। फिर भी, वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता से पूछताछ के लिए महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम उसके गांव भेजी गई है।

नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार:
एक अन्य मामले में, कोतवाली क्षेत्र में किराए पर रह रहे युवक ने नाबालिग का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पुलिस को इसकी जानकारी एनसीआरबी की साइबर टिप लाइन से मिली। जांच के बाद युवक की पहचान कुंदन राजवाड़े के रूप में हुई, जो बैकुंठपुर जिला कोरिया का निवासी है।

कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि युवक ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें नाबालिग शामिल थी। उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को बैकुंठपुर से गिरफ्तार किया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button