
भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रही भारत की प्रगति से असहज है। उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर सवाल उठाए। चंद्रशेखर ने कहा कि जब नियमित सत्र चलते हैं, तब राहुल गांधी और उनकी बहन अक्सर संसद से गायब रहते हैं, ऐसे में अचानक विशेष सत्र की मांग समझ से परे है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 10 मई को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उनका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर चर्चा करना था।
चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस जब देखती है कि भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, महिलाएं सशक्त हो रही हैं और वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है, तो वह खुश नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी विदेशों में जाकर यह कहती है कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर भी अवसरवादी राजनीति करती है।