छत्तीसगढ़राजनाँदगाँव

छत्तीसगढ़ न्यूज: तालाब में डूबने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत, खेलते हुए पहुंचे पानी के पास, घर पर नहीं थे माता-पिता

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सांकरा गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जहां खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय उनके माता-पिता घर पर मौजूद नहीं थे। आइए जानते हैं पूरी घटना...

राजनांदगांव (Chhattisgarh News): छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा गांव में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें सगे भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम बच्चे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गए और गहरे पानी में उतर जाने से उनकी जान चली गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

खेलते-खेलते तालाब पहुंचे मासूम, नहीं बची जान

मिली जानकारी के मुताबिक, सांकरा गांव निवासी सुरेश साहू की आठ वर्षीय बेटी पूनम साहू और पांच वर्षीय बेटा पुल्कित साहू बुधवार दोपहर घर के बाहर खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों गांव के पास स्थित तालाब तक पहुंच गए। बिना किसी को बताए वे तालाब में उतर गए और गहरे पानी में चले जाने से डूब गए।

माता-पिता की गैरमौजूदगी में हुआ हादसा

घटना के समय बच्चे अकेले थे, क्योंकि उनके माता-पिता घर पर नहीं थे। सुरेश साहू पेशे से वाहन चालक हैं, जबकि उनकी पत्नी घरेलू कामों के साथ-साथ अन्य कामों में भी व्यस्त रहती हैं। बच्चों के गायब होने और डूबने की खबर देर से गांववालों को लगी, और जब तक कोई मदद पहुंचती, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले गए।

पूरे गांव में शोक, परिवार गहरे सदमे में

सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। गांववालों के अनुसार, पूनम और पुल्कित ही माता-पिता की इकलौती संतान थे। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम नजर आ रही है। लोगों की भीड़ परिवार को सांत्वना देने उनके घर उमड़ पड़ी है।

Related Articles

Back to top button