पीएम मोदी आज करेंगे पांच नए मॉडर्न रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, जानें यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी गुरुवार को छत्तीसगढ़ में भिलाई, उरकुरा, भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर के आधुनिक रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ सहित पांच रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक अनोखी सौगात देंगे। पीएम मोदी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन नए आधुनिक रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस योजना के तहत देश के कई रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर का अनुभव मिल सके। इस पहल के माध्यम से रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार कर परिवहन व्यवस्था को और प्रभावी तथा सुगम बनाया जा रहा है।
इन स्टेशनों का विकास इस तरह किया गया है कि वे केवल एक ट्रांजिट पॉइंट नहीं बल्कि अपने क्षेत्र की संस्कृति, वास्तुकला और परंपराओं को भी दर्शाएं और यात्रियों को एक खास अनुभव दें। डोंगरगढ़ के अलावा भिलाई, उरकुरा (रायपुर), भानुप्रतापपुर और अंबिकापुर स्टेशन भी इस योजना के तहत विकसित किए गए हैं, जिनमें भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का सुंदर मिश्रण देखने को मिलेगा।
रेलवे स्टेशन के बहुआयामी विकास की जानकारी वाणिज्य निरीक्षक पद्मनाभ शास्त्री ने दी, जिनका कहना है कि डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन का यह नया स्वरूप यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा। उद्घाटन से पहले बुधवार को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में सफल आयोजन को लेकर कालकपारा में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी हुई, जिसमें नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल मौजूद थे।
यात्रियों को इस आधुनिक स्टेशन से काफी लाभ होने की उम्मीद है। दशकों से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सीमित संख्या में एक्सप्रेस और मालगाड़ियां ही गुजरती रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को ट्रेनों की कमी के कारण परेशानी होती थी। खासकर नौकरीपेशा और छात्र वर्ग को लोकल ट्रेनों की कमी से दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं। इसलिए जनता की मांग है कि लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि तीर्थयात्रियों और दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों को अधिक सुविधा मिल सके।
यह भी बताना जरूरी है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दो वर्षों से भी कम समय में 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कर उनका उद्घाटन किया जा रहा है। यह गति रेलवे इतिहास में अद्वितीय मानी जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी कई मौकों पर कह चुके हैं कि वे जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करते हैं, उनका उद्घाटन भी स्वयं करते हैं।