
रायपुर: आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने नगर निगम जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 34 के इंदिरावती कॉलोनी नाले की मैन्युअल सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान जोन 4 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और जोन स्वास्थ्य अधिकारी वीरेन्द्र चंद्राकर भी उपस्थित रहे।
आयुक्त विश्वदीप ने नाला सफाई के कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए जोन कमिश्नर और स्वास्थ्य अधिकारी को नाले के सभी हिस्सों की पूरी तरह से सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश से पहले नाले में गंदे पानी की सुगम निकासी के लिए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने की दिशा में भी निर्देश दिए।