Raipur News: एम्स के जूनियर डॉक्टर ने की आत्महत्या, हॉस्टल कमरे में फंदे से लटका मिला शव
दिल्ली एम्स में कार्यरत 26 वर्षीय जूनियर डॉक्टर ए रवि ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। हैदराबाद के महबूब नगर निवासी रवि के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कार्यरत एक जूनियर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 26 वर्षीय डॉ. ए रवि के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के महबूब नगर, हैदराबाद के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, उन्होंने देर रात अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन आत्महत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। अमानाका थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और डॉक्टर के सहकर्मियों व परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों को दी गई सूचना
आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी अमन झा ने बताया कि यह घटना 3 मई की दरमियानी रात सामने आई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मर्ग कायम कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने के लिए जांच जारी है।