
रायपुर: आज भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर और टेस्टिंग पायलट शहीद अरुण केशव सप्रे की 90वीं जयंती के अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में एक विशेष पुष्पांजलि आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में आयोजित किया गया, जहां शहीद के तैल चित्र के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने शहीद अरुण केशव सप्रे को उनकी 90वीं जयंती पर समस्त राजधानीवासियों की ओर से सादर नमन करते हुए उन्हें आदरांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी, शहीद की धर्मपत्नी मीना ताई सप्रे, शहीद के सुपुत्र मुनेश सप्रे, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता डी. के. पैकरा, अंशुल शर्मा जूनियर, उप अभियंता अर्जिता दीवान, कर्मचारी श्वेता शिंदे समेत नगर के अन्य गणमान्यजनों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़ और संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने इस अवसर पर कहा कि शहीद अरुण केशव सप्रे ना सिर्फ रायपुर और छत्तीसगढ़ राज्य, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव पुरुष हैं। उनके द्वारा भारतीय वायुसेना को स्क्वाड्रन लीडर टेस्टिंग पायलट के रूप में दी गई सेवाएं युगों-युगों तक याद की जाएंगी। शहीद अरुण केशव सप्रे के जीवन से हमें राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा मिलती रहेगी।