मनोरंजन

राजेश खन्ना की नातिन ने बिखेरा जलवा, नानी डिंपल कपाड़िया भी रह गईं पीछे — स्टाइल और अदाओं से फैंस बोले: ट्विंकल की हूबहू झलक!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इवेंट वीडियो, डिंपल कपाड़िया संग दिखीं उनकी स्टाइलिश नातिन — लुक ऐसा कि हर किसी की नजरें ठहर गईं।

राजेश खन्ना, जिन्हें बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है, और उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया, जो अपनी खूबसूरती और अभिनय के लिए जानी जाती हैं, की दोनों बेटियां—ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना—फिल्मों में तो आईं, लेकिन अपने माता-पिता जैसा मुकाम हासिल नहीं कर सकीं। ट्विंकल और रिंकी ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन सफल करियर नहीं बना पाईं और जल्द ही एक्टिंग को अलविदा कहकर अपनी-अपनी पारिवारिक ज़िंदगी में रम गईं। ट्विंकल ने अभिनेता अक्षय कुमार से शादी की, वहीं रिंकी खन्ना ने एनआरआई बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर लंदन में बस गईं। दोनों बहनें अब एक शांत और खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।

नाओमिका सरन की एंट्री ने बटोरी सुर्खियां
जहां ट्विंकल खन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, वहीं रिंकी पूरी तरह लाइमलाइट से दूर हैं। लेकिन इन दिनों रिंकी की बेटी नाओमिका सरन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हाल ही में वह अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ मैडॉक फिल्म्स के एक इवेंट में नज़र आईं, जहां उनकी स्टाइल और खूबसूरती ने सबका दिल जीत लिया। इवेंट में डिंपल इंडो-वेस्टर्न स्कर्ट और टॉप के साथ लॉन्ग श्रग में थीं, वहीं नाओमिका ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और ब्लैक क्लच के साथ बेहद ग्लैमरस लुक में दिखीं। उनकी स्टाइलिश अदाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


फैंस बोले– “ट्विंकल की कॉपी”
नाओमिका की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद फैंस उनकी तारीफों में जुट गए। किसी ने उन्हें ट्विंकल खन्ना की हूबहू कॉपी बताया, तो किसी ने कहा कि वह सभी स्टारकिड्स पर भारी हैं। एक यूज़र ने लिखा, “नजर न लगे, कितनी डेलिकेट है।” नाओमिका इससे पहले भी कई मौकों पर अपनी नानी के साथ देखी जा चुकी हैं, जैसे ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग के दौरान।

फिल्मी डेब्यू की अटकलें
चर्चा है कि नाओमिका जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं। फिलहाल 20 साल की नाओमिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने कज़िन आरव (अक्षय-ट्विंकल के बेटे) के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। अपने लुक्स, स्टाइल और ग्रेस से वह पहले ही इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button