
रायपुर।
शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण में अब तक 1,04,317 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। हालांकि, दूसरे चरण के लिए आवेदन तिथि निर्धारित है, लेकिन आवेदन प्रक्रिया अभी प्रारंभ नहीं हुई है।
पहले चरण की अंतिम तिथि 8 अप्रैल थी। इस सत्र में प्रदेशभर के 6,732 निजी स्कूलों में 51,978 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। वर्तमान में केजी-वन और कक्षा पहली में प्रवेश के लिए दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया चल रही है, जो 25 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद 1 और 2 मई को लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को 5 मई से 30 मई तक संबंधित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।
पिछले सत्र में भी नहीं भर पाईं सभी सीटें
बीते सत्र में भी आरटीई के तहत प्रदेश में लगभग 8,000 सीटें खाली रह गई थीं। कुल 54,367 सीटों में से केवल 46,219 पर ही दाखिला हुआ, जबकि 1,22,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। रायपुर जिले में आरटीई के तहत आरक्षित 6,000 सीटों में से लगभग 1,000 सीटें रिक्त रहीं। इस बार भी वैसी ही स्थिति बनने की संभावना है।
आरटीई के अंतर्गत निजी स्कूलों में 25% सीटें गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से होगा, जिसमें कंप्यूटर द्वारा रैंडम चयन किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश
प्रदेश में इस सत्र 403 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और 348 हिंदी माध्यम स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 5 मई तक चलेगी। आवेदन ऑनलाइन (SEGS पोर्टल के माध्यम से) और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। एक छात्र केवल एक स्कूल के लिए आवेदन कर सकेगा।
इन स्कूलों में प्रवेश से जुड़ी आवश्यक कार्रवाई 11 से 15 मई के बीच पूरी की जाएगी, जबकि अधिक आवेदन की स्थिति में 6 से 10 मई तक लॉटरी से सीटों का आवंटन किया जाएगा।
महतारी दुलार योजना और आरक्षण व्यवस्था
कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को ‘महतारी दुलार योजना’ के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) से अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
इसी तरह बीपीएल और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी कुल रिक्त सीटों के 25% के अनुपात में आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए पालकों को आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
दूसरा चरण – खाली सीटों की भरपाई
यदि पहले चरण में सीटें खाली रह जाती हैं, तो 2 जून से 16 जून तक दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें नए स्कूलों का पंजीयन और सत्यापन शामिल होगा। इसके बाद 20 जून से 30 जून तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। दस्तावेजों की जांच 1 से 8 जुलाई तक होगी, और 14-15 जुलाई को लॉटरी व सीट आवंटन किया जाएगा। अंतिम रूप से प्रवेश प्रक्रिया 18 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी।