छत्तीसगढ़मुख्य समाचाररायपुर

धराली में बादल फटने से हुई जनहानि पर साईं नगर जोरा में हुई शोक सभा

धराली में बादल फटने से हुई जनहानि पर साईं नगर जोरा में हुई शोक सभा
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के तत्वाधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें गंगोत्री से 18 किलोमीटर पहले धराली उत्तराखंड में बादल फटने से और फिर पहाड़ टूटने से जलप्रलय के कारण महाभयंकर मलबे में देखते ही देखते कई लोगों की असमय मृत्यु हो जाने की दुखद घड़ी में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोकसभा में शोकाकुल परिवारों के प्रति यही संवेदना व्यक्त की गई कि भगवान उनके परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से डॉ देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी पूर्व अध्यक्ष, छोटे लाल ठाकुर, मिथिलेश श्रीवास्तव, सी.एस. चतुर्वेदी, सुरेश सोनी, छगनलाल साहू, राजकुमार नामदेव, श्री शिव संकट मोचन मंदिर के पुजारी तिवारी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button