छत्तीसगढ़रायपुर

CG BREAKING: जम्मू एयरपोर्ट पर आतंकी ड्रोन हमले के बाद रायपुर एयरपोर्ट अलर्ट पर, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

जम्मू हमले के बाद रायपुर एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, सुरक्षा कड़ी, यात्रियों से पहले पहुंचने की अपील

रायपुर – जम्मू एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संभावित खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

एयरपोर्ट परिसर में CISF और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं, जबकि ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एंटी-ड्रोन यूनिट्स को भी सक्रिय कर दिया गया है।

यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने अपील की है कि सभी यात्री अपनी उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे, क्योंकि चेक-इन प्रक्रिया उड़ान से 75 मिनट पूर्व बंद कर दी जाएगी।

वर्तमान हालात को देखते हुए राज्य प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां लगातार केंद्र के संपर्क में हैं और स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button