मनोरंजन

शाहरुख खान की फिल्म ने बदली किस्मत, बिना ख्वाब देखे बनीं एक्ट्रेस, अब जी रही हैं अपने सपनों की जिंदगी

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने कभी नहीं देखा था एक्टिंग का सपना, शाहरुख से बात करने में डरती थीं – कई मुश्किलों के बाद अब पति के साथ जी रही हैं अपनी सपनों जैसी जिंदगी।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कभी अभिनय की दुनिया में कदम रखने का सपना भी नहीं देखती थीं। करियर की शुरुआत में उन्हें सुपरस्टार शाहरुख खान से बात करने में भी डर लगता था, जिनके साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। आज अनुष्का एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक स्टार क्रिकेटर की पत्नी बन चुकी हैं और अपने सपनों की ज़िंदगी जी रही हैं।

शाहरुख खान के साथ डेब्यू से चमकी किस्मत

बेंगलुरु में पली-बढ़ी अनुष्का शर्मा ने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनेंगी। वह मॉडलिंग या पत्रकारिता में करियर बनाना चाहती थीं और इसी के लिए मुंबई आई थीं। लेकिन साल 2008 में उन्हें यशराज बैनर की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख खान के अपोज़िट मौका मिला, जिसने उनकी किस्मत बदल दी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और अनुष्का रातों-रात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया।

एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा था कि इंडस्ट्री में बाहरी होना उनके लिए फायदेमंद रहा, क्योंकि वह जैसी घर पर थीं, वैसी ही प्रोफेशनल लाइफ में भी बनी रहीं। हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड न होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री में टिके रहना आसान नहीं रहा। करियर के दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे।

शाहरुख से डरने से लेकर दोस्त बनने तक

अनुष्का ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दौर में वह शाहरुख खान से बात करने में बहुत झिझकती थीं, लेकिन अब दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने शाहरुख को बेहतरीन एक्टर और करीबी दोस्त बताया। एक बार चैट शो ‘यारों की बारात’ में उन्होंने मजाक में कहा था कि वह शाहरुख की घड़ियों का कलेक्शन और उनका घर ‘मन्नत’ चुराना चाहेंगी। इस पर शाहरुख ने हँसते हुए कहा था कि घर ले जाओ लेकिन वैनिटी वैन छोड़ देना।

सफल अभिनेत्री और निर्माता

अनुष्का शर्मा ने अपने करियर में ‘पीके’, ‘एनएच 10’, ‘सुल्तान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी कई हिट फिल्में दीं। हालांकि, ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ जैसी फिल्में फ्लॉप भी रहीं। उन्होंने एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाया और अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्ज के बैनर तले ‘एनएच 10’, ‘पाताल लोक’, ‘बुलबुल’ जैसी कंटेंट-ड्रिवन फिल्में और वेब सीरीज़ बनाईं। 2022 में उन्होंने प्रोडक्शन से दूरी बनाने की घोषणा की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


निजी जिंदगी में विराट के साथ खुशहाल जीवन

अनुष्का शर्मा की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से शादी की है। दोनों की पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी और जल्द ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। 2017 में इटली के टस्कनी में एक प्राइवेट समारोह में उन्होंने शादी की, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। आज दोनों एक बेटी वामिका और बेटे अकाय के माता-पिता हैं।

जल्द लौटेंगी पर्दे पर

अनुष्का शर्मा अब झूलन गोस्वामी की बायोपिक ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आएंगी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होनी है, हालांकि इसमें देरी हुई है और नई रिलीज़ डेट का अभी ऐलान नहीं हुआ है।

 

Related Articles

Back to top button