मनोरंजन

शोभिता धुलिपाला ने इन किरदारों से बनाई अपनी पहचान, सांवले रंग के कारण भी झेले थे रिजेक्शन

शोभिता धुलिपाला ने फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 में उपविजेता का खिताब जीतकर देशभर में खूब नाम कमाया। उन्होंने फिलीपींस में आयोजित मिस अर्थ 2013 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वहां मिस फोटोजेनिक, मिस इको ब्यूटी, और मिस टैलेंट जैसे कई पुरस्कार जीते। अभिनय में अपनी खास पहचान बनाने वाली शोभिता ने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ (2019-2023), तेलुगु हिट फिल्म ‘गुडाचारी’ (2018), मलयालम फिल्म ‘मूथोन’ (2019), और तमिल महाकाव्य ‘पोन्नियिन सेलवन’ भाग I और II जैसी दमदार फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।

शोभिता मूल रूप से आंध्र प्रदेश की हैं और बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थीं, जिसके लिए उन्होंने मुंबई आकर संघर्ष किया। उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रही हैं, जैसे बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण और लीजा हेडन। अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद ‘मेड इन हेवन’ ने उन्हें स्टारडम दिलाया, जिसने कई नए प्रोजेक्ट्स के दरवाजे खोले। इसके अलावा, वह ‘कालाकंदी’ और ‘शेफ’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले शोभिता को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरुआत में उन्हें कई बार कहा गया कि उनका रंग सांवला है या वे कम गोरी हैं, जिससे वह निराश हो जाती थीं।

शोभिता के बेहतरीन किरदारों में शामिल हैं:

  • सिम्मी (रमन राघव 2.0): अनुराग कश्यप की थ्रिलर में उनका यह रोल दर्शकों को बहुत पसंद आया।
  • तारा खन्ना (मेड इन हेवन): इस वेब सीरीज में इमोशनल और संघर्षशील तारा की भूमिका ने उन्हें इंडस्ट्री में एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया।
  • सितारा (लव सितारा): एक आत्मनिर्भर इंटीरियर डिजाइनर की भूमिका में भी शोभिता को खूब सराहना मिली।
  • कावेरी (द नाइट मैनेजर): जासूसी थ्रिलर में उन्होंने इस भूमिका से अपनी versatility दिखाई।
  • सीता (मंकी मैन): देव पटेल निर्देशित हॉलीवुड फिल्म में उन्होंने पहली बार अभिनय किया।

Related Articles

Back to top button