छत्तीसगढ़रायपुर

UPSC 2024 Result: पूर्वा अग्रवाल को मिली 65वीं रैंक, तीसरे प्रयास में हासिल की IAS की सफलता

छत्तीसगढ़ से पांच अभ्यर्थियों ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की, अर्पण चोपड़ा को 313वीं, मानसी जैन को 444वीं, केशव गर्ग को 496वीं और शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली।

रायपुर। राजधानी रायपुर के महोबा बाजार की रहने वाली पूर्वा अग्रवाल ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शानदार सफलता हासिल करते हुए पूरे देश में 65वीं रैंक प्राप्त की है। यह उनका तीसरा प्रयास था, जिसमें उन्होंने IAS बनने का सपना साकार किया।

पूर्वा ने 2023 में अपने दूसरे प्रयास में 189वीं रैंक हासिल की थी और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में IPS सेवा मिली थी। हालांकि, उन्होंने एक वर्ष का प्रशिक्षण अवकाश लेकर फिर से परीक्षा की तैयारी की और पिछली गलतियों से सीखते हुए इस बार IAS बनने में सफलता पाई।

पूर्वा ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने सिंगापुर में इंटर्नशिप की, जहाँ उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी से 30 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज के साथ नौकरी का ऑफर भी मिला था। लेकिन उन्होंने वह नौकरी ठुकराकर सिविल सेवा की तैयारी को प्राथमिकता दी।

गौरतलब है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ से कुल पाँच प्रतिभागियों ने UPSC परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें मुंगेली के अर्पण चोपड़ा को 313वीं रैंक, जगदलपुर की मानसी जैन को 444वीं, अंबिकापुर के केशव गर्ग को 496वीं और वहीं की शची जायसवाल को 654वीं रैंक मिली है।

Related Articles

Back to top button