घर के सामने शराब पीने से मना किया, तो युवक को चाकू मारकर घायल किया; वारदात CCTV में कैद
Chhattisgarh Crime News:* रायपुर के संतोषी नगर में शराब पीने से मना करने पर चिकन सेंटर संचालक इश्तियाक खान पर नशे में धुत बदमाशों ने चाकू और लाठी से किया हमला; आरोपी फरार, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक और चाकूबाजी की घटना सामने आई है। संतोषी नगर क्षेत्र में नशे में धुत कुछ बदमाशों ने एक चिकन सेंटर संचालक, इश्तियाक खान, पर चाकू और लाठी से हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब इश्तियाक ने आरोपियों को अपने घर के सामने शराब पीने से मना किया था। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए, और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इश्तियाक खान ने बताया कि घटना चार-पाँच दिन पहले हुई थी, जब वह अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपी मुनाफ मेमन उर्फ टाइगर, जो अपने साथियों अमान अख्तर, रिहान, तालिब, फैजल और अन्य के साथ था, ने उसे घेरकर चाकू और लाठी से बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में इश्तियाक के सिर, पेट और जांघ पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इन आरोपियों पर पहले भी शराब पीने से मना करने पर मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। पहले भी आरोपियों ने इश्तियाक के घर को जलाने की कोशिश की थी और मारपीट की घटनाएं अंजाम दी थीं। टिकरापारा थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।