धर्म आस्था

 सावन का पहला सोमवार कब है, यहां जानिए पूजा मुहूर्त और विधि

सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए समर्पित है. इस अवधि में धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है. इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरान कुल 4 सावन सोमवार के व्रत रखे जाएंगे. मान्यता है यह उपवास करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जो कुंआरी लड़कियां व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा व्रत प्राप्त होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल सावन का पहला सोमवार का कब रखा जाएगा और इसकी पूजा विधि और मुहूर्त क्या है….

सावन सोमवार 2025 – 

ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास के दौरान शिव जी धरती पर निवास करते हैं. यही कारण इस श्रावण मास में की गई प्रार्थनाएं और पूजा ज्यादा फलदायी होते हैं. 

सावन का पहला सोमवार “प्रथम श्रावणी सोमवार” 14 जुलाई को रखा जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा भगवान शिव को प्रसन्न करती है और वे भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. 

सावन के पहले सोमवार के शुभ मुहूर्त – 

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:16 से 5:04 तक रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:05 से 12:58 तक रहेगा.
अमृत काल दोपहर 12:01 से 1:39 तक रहेगा.
प्रदोष काल शाम 5:38 से 7:22 तक रहेगा.

सावन के पहले सोमवार की पूजा विधि

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
  • फिर स्वच्छ वस्त्र धारण करिए. 
  • घर की साफ-सफाई के बाद पूजा स्थान को साफ करें.
  • अब आप भगवान शिव का ध्यान करते हुए हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत का संकल्प लीजिए. 
  • अब आप घर के मंदिर या पूजा स्थान में भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर रखें.
  • पूजा स्थान को फूलों से सजाएं और दीपक जलाएं.
  • फिर आप पूजा की शुरूआत करें.
  • पूजा में शिवलिंग का अभिषेक भी कर सकते हैं- इसके लिए दूध, दही, शक्कर और घी से पंचामृत तैयार करें. 
  • ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का 108 बार जप करें.
  • इसके साथ ही शिव चालीसा, रुद्राष्टक, या महामृत्युंजय मंत्र का पाठ करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.)

Related Articles

Back to top button