Chhaava Worldwide Collection: ‘तारा सिंह’ की चमक फीकी! ‘छावा’ ने तोड़ डाले इन फिल्मों के रिकॉर्ड
Chhaava Worldwide Collection Day 25: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल, वर्ल्डवाइड तोड़ा इस ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड!

पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर जिस फिल्म का दबदबा कायम है, वह है विक्की कौशल स्टारर ऐतिहासिक फिल्म छावा (Chhaava)। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। छावा के सामने क्रेजी आई और सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव जैसी नई फिल्में आईं, लेकिन किसी का भी असर इसकी कमाई पर नहीं पड़ा। जहां नई फिल्मों को थिएटर्स में दर्शक नहीं मिल रहे, वहीं छावा का क्रेज बरकरार है।
यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक, छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। एक मराठी किताब छावा पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि 25 दिन बाद भी इसका बज़ कम नहीं हुआ है।
View this post on Instagram
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सिर्फ 25 दिनों में छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पार कर लिया है। यह फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। छावा ने चौथे हफ्ते में कदम रखने से पहले ही गदर 2 को पीछे छोड़ दिया और अब यह आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर बढ़ रही है।
छावा चौथी सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। इससे पहले स्त्री 2 (22 दिन), जवान (18 दिन) और पुष्पा 2 (11 दिन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने अब तक ओवरसीज में 88.84 करोड़ रुपये और भारत में 609.68 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। यानी 25 दिनों में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 698.52 करोड़ रुपये हो गया है।
टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शामिल गदर 2 को भी छावा ने पीछे छोड़ दिया, जिसने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इससे पहले इसने सलमान खान की सुल्तान (614.49 करोड़ रुपये) को भी पछाड़ दिया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार तक छावा का कलेक्शन 700 करोड़ रुपये के पार चला जाएगा।