मनोरंजन

फीकी रही रणबीर-आलिया की होली, डायरेक्टर अयान मुखर्जी के घर छाया मातम, श्रद्धा ने बिना रंगों के मनाया सेलिब्रेशन

**Bollywood Holi: फिल्म इंडस्ट्री में होली का जश्न जोरों पर रहा, लेकिन डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पिता के निधन के कारण कई सितारों की होली फीकी रह गई।**

होली का जश्न और बॉलीवुड की भावनाएं

देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम रही, बच्चों की मस्ती और खुशियों ने माहौल रंगीन बना दिया। बॉलीवुड ने भी अपने अंदाज में होली मनाई, लेकिन कुछ सितारों के लिए यह त्योहार दुख भरी खबर लेकर आया। निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी के निधन से रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, काजोल, करण जौहर, जया बच्चन, आशुतोष गोवरिकर और किरण राव जैसे कई फिल्मी सितारों की होली फीकी पड़ गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

रणबीर-आलिया की होली रही सुनी

रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी न केवल करीबी दोस्त हैं, बल्कि साथ में सुपरहिट फिल्में भी दे चुके हैं। 2013 में अयान ने ‘ये जवानी है दीवानी’ बनाई थी, जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही और यहीं से रणबीर और अयान की दोस्ती और मजबूत हो गई। इसके बाद दोनों ने ‘ब्रह्मास्त्र’ में साथ काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। अपने दोस्त के पिता के निधन से रणबीर और आलिया भी शोक में रहे और उनकी होली का रंग फीका पड़ गया।

काजोल के चाचा थे देब मुखर्जी

अयान मुखर्जी और काजोल रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। अयान के पिता देब मुखर्जी अपने समय के जाने-माने अभिनेता थे और उन्होंने ‘संबंध’, ‘अधिकार’, ‘जिंदगी जिंदगी’, ‘हैवान’, ‘मैं तुलसी तेरे आंगन की’, ‘बातों बातों में’, ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों में काम किया था। देब की पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता, जो निर्देशक आशुतोष गोवरिकर की पत्नी हैं, वहीं दूसरी शादी से अयान मुखर्जी हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti Sanon 🦋 (@kritisanon)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

कैसे मनाई बॉलीवुड सितारों ने होली?

कैटरीना कैफ ने अपने घर पर पति विक्की कौशल और परिवार संग होली मनाई और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। विजय वर्मा, कार्तिक आर्यन और रितेश देशमुख भी रंगों में डूबे नजर आए। रितेश ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ होली मनाते हुए तस्वीरें साझा कीं। वहीं, अदिति राव हैदरी ने गुलाल का टीका लगाकर फैन्स को बधाई दी। श्रद्धा कपूर ने इस साल बिना रंगों वाली होली मनाई और अपने घर पर बैठकर गुजिया का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button