मनोरंजन

कटरा में ओरी ने मचाया हड़कंप, 8 लोगों पर FIR दर्ज, जानें पूरी घटना

कटरा के एक होटल में शराब पीने का आरोप, सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरी समेत 8 लोगों पर FIR दर्ज

कटरा के होटल में शराब पीने का मामला, ओरी समेत 8 लोगों पर केस दर्ज

कटरा पुलिस ने बॉलीवुड सोशलाइट ओरहान अवत्रामणि (ओरी) और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा के प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें ओरी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आए। वायरल तस्वीर में टेबल पर शराब की बोतलें रखी थीं, जबकि कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध है।

पहले ही दी गई थी चेतावनी

होटल प्रबंधन के अनुसार, ओरहान अवत्रामणि (ओरी), दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीना होटल में ठहरे हुए थे। इन सभी को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है, क्योंकि यह स्थान माता वैष्णो देवी का पवित्र धाम है। बावजूद इसके, उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रियासी ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह (जेकेपीएस) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक कटरा, उप पुलिस अधीक्षक कटरा और थाना प्रभारी कटरा को शामिल किया गया। इस टीम का उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर नशे जैसी गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाना और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले अपराधियों को दंडित करना है।

एसएसपी रियासी का बयान

एसएसपी रियासी ने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “जो लोग शांति भंग करने और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को ठेस पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासतौर पर नशे और शराब जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

(इनपुट: राही कपूर)

Related Articles

Back to top button