“Abir Gulal पर पहलगाम आतंकी हमले का असर, बैन की उठी मांग”
"पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर बैन की मांग, भारतीय एकता का प्रमाण"

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान 8 साल बाद बॉलीवुड में अपनी वापसी कर रहे हैं, और उनकी आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ चर्चा का विषय बन गई है। पाकिस्तान से संबंधित कलाकारों पर इंडिया में बैन लगाए जाने के बावजूद, फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म का ऐलान होने के बाद इसे लेकर विवाद शुरू हो गया। जहां एक ओर फवाद खान के फैंस खुश थे, वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने स्पष्ट कर दिया था कि वे इस फिल्म को राज्य में किसी भी हाल में रिलीज नहीं होने देंगे।
अब, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म पर एक और संकट आ गया है। फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फेडरेशनों ने फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज को बैन करने की मांग की है। इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने इस फिल्म के मेकर्स से सवाल किए हैं और भारत में रिलीज होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
इसके अलावा, फिल्म वर्कर्स फ्रंट (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि वे किसी भी हालत में ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज होने नहीं देंगे, और यदि ऐसा हुआ तो फिल्म के मेकर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।
फिल्म की रिलीज डेट 9 मई तय की गई है, और यह फिल्म आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित है, जबकि इसके निर्माता विवेक अग्रवाल, फिरुजी खान, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी हैं।