BREKING NEWSराष्ट्रीय

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक सम्पन्न

देहरादून. अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक आज निर्धारित समय पर होटल क्लार्क इन देहरादून में सम्पन्न हुई।कार्यक्रम के पूर्व महापुरुषों के तैल चित्र पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर यू पी सिंह पूर्व सांसद बालकुमार पटेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर आर बी सिंह पटेल, मनोज वर्मा, पी पी सिंह, महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रश्मि सिंह पटेल, धर्मा पांडियन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, तिरुमुगम मल्लार राष्ट्रीय संगठन सचिव द्वारा माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विद्वत उद्घाटन हुआ।


प्रथम सत्र में संबंधित प्रदेश अध्यक्षों द्वारा महाराष्ट्र अध्यक्ष सुरेश कापरे, राजस्थान अध्यक्ष राकेश कटियार, बिहार से देवकी नन्दन पटेल, उड़ीसा प्रभारी जयंत चौधरी, उत्तराखंड प्रभारी रोहितास गंगवार, मध्य प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह पटेल, रमाशंकर पटेल, उत्तर प्रदेश महासचिव शरद पटेल, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा, दिल्ली अध्यक्ष जे के सिंह, आंध्र प्रदेश अध्यक्ष डा. सी एम रेड्डी, कर्नाटक अध्यक्ष रघु गौड़ा, केरल अध्यक्ष ओराइल बाबू, तमिलनाडु अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार, श्रीमती डा. मोहना अध्यक्ष तमिलनाडु महिला प्रकोष्ठ, पुन्नू सामी संयोजक दक्षिण भारत ने अपने-अपने राज्यों की विस्तृत रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करते हुए संगठन विस्तार पर चर्चा की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य मानसिंह पटेल, आनंद प्रकाश कटियार, छोटे लाल पटेल, डा. अमरीश कुमार कटियार, बृजराज पटेल, रूपराम कटियार, रमेश चंद्र कटियार उपस्थित रहे।
इसके बाद कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव द्वारा प्रदेशों की समस्याओं को लिपिबद्ध करते हुए कल की राष्ट्रीय कार्य समिति की होने वाली बैठक में पुनः विस्तृत चर्चा कराए जाने की जानकारी सदन को दी।


इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सहित देश के 16 प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार व संचालन राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर यू पी सिंह जी द्वारा संपन्न हुआ।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर बी सिंह पटेल द्वारा महासभा के संरक्षक चौधरी नरसिंह पटेल के निधन की जानकारी सदन में देते हुए उनके समाज के प्रति योगदान की चर्चा की, तत्पश्चात सदन ने 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धा पूर्वक स्मरण कर रात्रि 9.30 बजे बैठक समाप्त हुई।

Related Articles

Back to top button