राष्ट्रपति ने आयुष विवि का किया लोकार्पण, कहा- मेडिकल एजुकेशन के लिए मील का पत्थर साबित होगा

गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उत्तर प्रदेश के प्रथम आयुष विश्वविद्यालय- ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’, गोरखपुर का लोकार्पण किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि गोरखपुर में कुछ वर्षों से इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत तेज गति से विकास हो रहा है। राष्ट्रपति ने स्वस्थ रहने के लिए हितभुक, ऋतभुक व मितभुक की चर्चा की, फिर कहा कि आज हमारे पास संसाधन व सुविधाएं हैं।
राष्ट्रपति ने प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि महायोगी गुरु गोरखनाथ जैसे विलक्षण विभूति के पवित्र नाम से जुड़े इस विश्वविद्यालय में आकर उनके प्रति श्रद्धा का और अधिक संचार हो रहा है। यह विश्वविद्यालय समृद्ध, प्राचीन परंपराओं का नवनिर्मित व प्रभावशाली आधुनिक केंद्र है। इस अवसर पर प्रकृति संरक्षण का पावन संदेश देते हुए राष्ट्रपति ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया एवं ‘नए उत्तर प्रदेश’ की प्रगति पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
वहीं सीएम योगी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि भगवान गोरखनाथ जी के नाम पर बने इस आयुष विश्वविद्यालय के माध्यम से भारत की परंपरागत आरोग्यता की विधा का लाभ हमारे नौजवान ले सकेंगे और पीएम मोदी के विजन के अनुरूप ‘नया भारत’ Health Tourism के एक नए डेस्टिनेशन के रूप में दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करेगा।