BREKING NEWSराष्ट्रीय

जीव-सृष्टि को बचाना है तो हमें नेट जीरो की तरफ जाना होगा… सीएम योगी ने किया ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन एवं सम्मिश्रण सुविधा का शुभारंभ

गोरखपुर. सीएम योगी आदित्याथ ने रविवार को ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन एवं सम्मिश्रण सुविधा का शुभारंभ किया. उन्होंने इसके लिए टाटा ग्रुप और गोरखपुरवासियों को बधाई दी. साथ ही सीएम ने 22,000 मेगावाट Renewable Energy बनाने के लक्ष्य के बारे में भी बताया.

सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ‘जनपद गोरखपुर में आज ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन एवं सम्मिश्रण सुविधा का शुभारंभ किया. यह प्लांट रिसर्च के साथ ही हमारी युवा शक्ति को इनोवेशन के साथ जोड़कर उनके लिए प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त करेगा. Torrent Group को शुभकामनाएं एवं जनपद वासियों को हार्दिक बधाई.’

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की थी, यदि जीव-सृष्टि को बचाना है तो हमें नेट जीरो की तरफ जाना होगा. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने 22,000 मेगावाट Renewable Energy बनाने का लक्ष्य रखा है.

Related Articles

Back to top button