जम्मू-कश्मीर हज समिति ने 14 मई तक की सभी चार्टर्ड हज फ्लाइट्स रद्द कीं
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए कमिटी ने यह फैसला लिया है।

मौजूदा हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर हज समिति ने 14 मई तक सभी चार्टर्ड हज फ्लाइट्स रद्द करने का निर्णय लिया है। तीर्थयात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे संयम बनाए रखें और अगली सूचना का इंतजार करें। 9 मई को जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में भी यही अपील की गई है। वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है। पाकिस्तान बार-बार सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन भेजने और हवाई हमलों की कोशिश कर रहा है, जिसका भारत प्रभावी ढंग से जवाब दे रहा है।
इस साल 3600 से ज्यादा हज यात्री
इससे पहले हज समिति ने 2025 की हज यात्रा के लिए श्रीनगर से रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे की उड़ानें 4 मई से शुरू करने की घोषणा की थी। शेष यात्रियों के लिए फ्लाइट शेड्यूल बाद में जारी करने की बात कही गई थी। इस साल जम्मू-कश्मीर से सरकारी कोटे के तहत 3600 से अधिक लोग हज यात्रा पर जाने वाले हैं।