पीएम मोदी ने ISS पर मौजूद शुभांशु शुक्ला को दे दिया होमवर्क, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली:
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला से बातचीत में पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शुभांशु शुक्ला को होमवर्क भी दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी आदत है कि जब किसी से मिलता हूं, होमवर्क भी देता हूं. शुभांशु से पीएम मोदी ने कहा कि आपका होमवर्क ये है कि आपको जो अनुभव मिल रहा है, उससे हमें गगनयान को आगे बढ़ाना है, चंद्रमा पर लैंडिंग करानी है
इस पर शुभांशु ने कहा कि यहां पर मुझे जो अनुभव मिल रहे हैं, वह बहुत कीमती हैं. मैं जब वापस आऊंगा, तो निश्चित ही गगनयान समेत अन्य मिशनों को आगे बढ़ाने के लिए काम करूंगा. शुभांशु ने कहा कि गगनयान को लेकर स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों में भी उत्साह है. मुझे खुशी हुई जब उन्होंने पूछा कि हम कब गगनयान पर जा सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि आज बच्चे सिर्फ आसमान नहीं देखते, वो सोचते हैं कि मैं भी वहां पहुंच सकता हूं. यही भावना हमारे भविष्य के स्पेस मिशन की बुनियाद है. शुभांशु ने कहा कि आज का भारत जिस दिशा में जा रहा है, उसने बहुत बोल्ड और बड़े सपने देखे हैं. सफलता का कोई एक रास्ता नहीं होता, लेकिन हरेक में जो कॉमन होता है वह है कि उम्मीद नहीं छोड़नी है. प्रयास करते रहना है. सफलता जरूर मिलेगी.
पीएम मोदी ने शुभांशु से कहा कि हम सबको आपकी वापसी का इंतजार है. अपना ध्यान रखिए, मां भारती का सम्मान बढ़ाते रहिए. आपके साथ 140 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएं हैं. पीएम मोदी ने भारत माता की जय से बातचीत का समापन किया. शुभांशु ने भी जवाब में भारत माता की जय कहा.