“प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग से किया समझौता? राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर सियासी बवाल”
अमेरिका के बोस्टन में प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और महाराष्ट्र चुनाव परिणाम पर टिप्पणी की। इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल का विदेशी धरती से भारत की छवि धूमिल करने का पुराना रिकॉर्ड है।

राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों के बाद भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। राहुल ने बोस्टन में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र चुनाव पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग में गंभीर गड़बड़ी हो रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका विदेशी धरती से भारत की छवि धूमिल करने का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या झारखंड में हेमंत सोरेन और वायनाड़ से प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग से समझौता कर चुनाव जीते थे। साथ ही, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जिन 99 सीटों पर जीत के बाद जश्न मनाने पर भी सवाल खड़ा किया।
राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा पर पहले से ही यह अटकलें थीं कि उनके बयानों को लेकर विवाद बढ़ेगा। राहुल अभी ब्राउन यूनिवर्सिटी में फैकल्टी और छात्रों से संवाद करने वाले हैं। इससे पहले, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के गिरावट पर भी पश्चिमी देशों से अपील कर चुके थे, जिस पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने राहुल के बयान को ‘चोर मचाए शोर’ करार दिया और कहा कि देश की जनता जानती है कि राहुल और सोनिया गांधी पचास हजार के मुचलके पर बेल पर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस नेताओं का आरोप यह नहीं छिपा सकता कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है, और उन्हें जेल जाना होगा।
Rahul Gandhi has once again exposed his true colours as a serial offender on foreign soil. Every time he travels abroad, he spares no opportunity to demean India, insulting its democracy and question its Constitutional institutions.
Such repeated attacks clearly reflect his… pic.twitter.com/B2jiXs63A7
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) April 21, 2025
राहुल गांधी ने बोस्टन में कहा था कि महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आंकड़े साफ दर्शाते हैं। उनके अनुसार, शाम साढ़े पांच बजे के बाद करीब 65 लाख नए मतदाता जोड़े गए, जो असंभव था।