अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरु, सूचीबद्ध एजेंडे पर चर्चा, देशभर के पदाधिकारी हुए शामिल

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 28 एवं 29 जून को हॉटल क्लाकर्स इन निरंजनपुर सहारनपुर रोड देहरादून उत्तराखंड में शुरु हो गई है। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में सूचीबद्ध एजेंडे पर चर्चा की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए महासभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उत्तम प्रकाश सिंह ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारीगण शामिल होंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए देशभर से महासभा के पदाधिकारीगण देहरादून पहुंचे हुए ैहै। बैठक में प्रमुख रुप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. उत्तमप्रकाश सिंह, बालकुमार पटेल, एडवोकेट मनसिंग पटेल, थिरुमुगम मल्लार, धर्मा पंडियान, ईश्वरन, शिवकुमार, मनोज कुमार, डॉ. मिसेस मोहना, ओलाइल बाबू, सुधीर, सुरेश कापरे, डॉ. रश्मि सिंह, गिरधारी कुमायु, प्रहलाद सिंह पटेल, चंद्रभूषण वर्मा, इंजी. मनोज वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, देवकी मंडल पटेल, आर.बी. सिंग, छोटेलाल, शरद पटेल, बृजराज पटेल, पी.पी. पटेल, रोहिताश गंगवार, जयंत चौधरी, रमेश कटियार, राकेश कटियार, रविन्द्र कटियार, आनंदप्रकाश कटियार, डिनेश कटियार, हेमकुमारी पटेल, रमाशंकर पटेल, रुपराम कटियार डॉ. अमरीश कटियार शामिल हो रहे है।